हल्द्वानी, अप्रैल 16 -- हल्द्वानी, संवाददाता। पेयजल अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष दिनेश आर्य ने गर्मियों में पेयजल की शुद्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को दिए है। बुधवार को पेयजल की समीक्षा बैठक में आर्य ने कहा कि जल जीवन मिशन की योजनाओं को जल्द पूरा कर वंचित रह गए परिवारों को तत्काल कनेक्शन दिए जाएं। नगर निगम सभागार में बुधवार को पेयजल योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मौजूद उपाध्यक्ष दिनेश आर्य ने निर्माणाधीन योजनाओं की जानकारी ली। बताया गया कि जेजेएम का अधिकांश काम जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान आर्य ने कहा, योजना से छूट गए परिवारों को जल्द कनेक्शन देकर पेयजल की आपूर्ति शुरू की जाए। गर्मियों में पेयजल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों में पानी पहुंचाने के लिए विभाग विशेष इंतजाम रखें। पानी की ...