दुमका, जुलाई 3 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। बाल विकास परियोजना कार्यालय में महिला पर्यवेक्षिका दरखशां खातून की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई। जिसमें दर्जनों सेविका, सहायिका और पोषण सखियां मौजूद थी। महिला पर्यवेक्षिका ने सभी को बताया कि दुमका उप विकास आयुक्त के आदेश अनुसार प्रखंड के 110 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली आपूर्ति, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था स्थानीय जल जीवन मिशन के माध्यम से सौ प्रतिशत पूर्ण होनी चाहिए। नए समय निर्धारित के अनुसार केंद्र में सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी सभा सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक केंद्र के बच्चों के साथ उपस्थिति अनिवार्य है। जिसकी जानकारी जिला से वीडियो मॉनिटरिंग के माध्यम से सभी केंद्रों से ली जाएगी। अनुपस्थित पाए गए कर्मियों का वेतन काटने का आदेश दिया गया है। केंद्र में चावल खत्म होने की स्थिति में सेविका विभाग ...