बांका, जून 18 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को शुरू होने में महज 23 दिन का समय बचा है। जिला के वरीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार कांवरिया पथ का निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं सारी तैयारी पर डीएम नवदीप शुक्ला खुद नजर रखे हुए हैं। मेले में किस तरह से कांवरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए, इसके लिए जिले में बैठकों का दौर जारी है। मेले से संबंधित सभी विभाग को टास्क बांट दिया गया है। सभी को मेला प्रारंभ होने से पूर्व अपने काम को निपटा लेने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सिर्फ खानापूर्ति नहीं बल्कि एक महीने तक चलने वाली इस मेले के दौरान सारी व्यवस्था को एकरूप बनाए रखने की बात कही गई है। लेकिन कुछ विभाग ऐसे भी हैं जिनकी तैयारी धीमी गति से चल रही है। तो किसी विभाग की कुंभकर्णी नींद नहीं टूटी है। पथ में पीएचईडी विभ...