हल्द्वानी, मई 27 -- हल्द्वानी। मानपुर पश्चिम की महिलाओं ने पानी संकट के समाधान को लेकर मंगलवार को जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली को ज्ञापन सौंपा। वहीं जीतपुर नेगी का ट्यूबवेल खराब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। मानपुर पश्चिम की महिलाओं ने बताया कि कई कॉलोनियों के साल भर पानी संकट बना रहता है। वहीं एक ट्यूबवेल का पानी ओवरफ्लो होकर बर्बाद होता रहता है। मांग की गई इससे पानी संकट से जूझ रही कॉलोनियों को पानी आपूर्ति की जाए। ईई ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान पार्षद भागीरथी बिष्ट, दीपिका आर्या, इंदू नेगी, मधु सांगुड़ी रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...