दरभंगा, जुलाई 24 -- बहेड़ी। प्रखंड क्षेत्र के लोग शुद्ध पेयजल की अनुपलब्धता को लेकर परेशान हैं। बहेड़ी बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांव के लोग पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं। पीएचईडी सहित संबंधित विभागों की निष्क्रियता से लोग जल संकट को लेकर त्राहिमाम की स्थिति में है। मानसून सक्रिय होने के बावजूद समय पर बारिश नहीं हुई है। जिससे बहेड़ी बाजार, अटहर दक्षिणी, अटहर उत्तरी, हावीडीह मध्य, दक्षिणी व उत्तरी, भच्छी, मिटुनियां, बिठौली, वलिगांव आदि पंचायतों में जलस्तर के काफी नीचे चला गया है। हालात यह है कि लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं। सरकार ने सात निश्चय योजना के तहत हर पंचायत के हर वार्ड में बोरिंग और पाइपलाइन लगवाने की योजना बनाई थी। लेकिन अधिकतर जगहों पर यह योजना कागजों तक ही सीमित रह गयी। हर साल मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये खर्च...