नोएडा, जून 14 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-टू सोसाइटी में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार सुबह तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। इससे सोसाइटी में टेंकर मंगाकर जल की आपूर्ति की गई। पर्याप्त जल आपूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। सोसाइटी में 1055 फ्लैट बने हुए है। लगभग सभी फ्लैट में लोग रह भी रहे है। प्राधिकरण ने बीते दिनों नौ से 13 जून तक पानी की आपूर्ति बाधित होने की जानकारी साझा थी। इसके साथ ही दावा किया था कि 14 जून से पर्याप्त मात्र में जल की आपूर्ति की जाएगी। परंतु 14 जून की सुबह लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। ऐसे में सोसाइटी में बिल्डर ने पानी के टैंक मंगाकर जल की आपूर्ति की। वहीं सोसाइटी के लोग सेक्टर-78 स्थित प्राधिकरण के जलाशय क...