कुशीनगर, जून 7 -- कुशीनगर जिले के रामकोला ब्लॉक का खोटही ग्रामसभा आंकड़ों में भले ही बड़ा है, लेकिन हकीकत में यह बुनियादी सुविधाओं के लिए आज भी जूझ रहा है। खेल मैदान के अभाव में युवा सड़कों पर दौड़ते हैं। बिजली की जर्जर व्यवस्था हर दिन खतरा बनकर सिर पर लटकती रहती है। दो सफाई कर्मचारियों के भरोसे गांव की साफ-सफाई हो रही है, जो नाकाफी है। यहां स्वास्थ्य सेवाएं भी सिर्फ नाम की हैं। शुद्ध पानी की व्यवस्था के नाम पर दो ओवरहेड टैंक खड़े तो हैं, लेकिन गांव के लोग आज भी बूंद-बूंद शुद्ध पानी को तरस रहे हैं। 'हिन्दुस्तान से बातचीत में इस ग्रामसभा के लोगों ने अपने दर्द को बयां किया। रामकोला ब्लॉक की खोटही ग्रामसभा अपनी विशाल आबादी और क्षेत्रफल के बावजूद आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यह ग्रामसभा क्षेत्रफल की दृष्टि से ही नहीं, जनसंख्या के लिहाज ...