चाईबासा, दिसम्बर 24 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पेयजल की अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। वहीं, बीएसएनएल को गांव-गांव में मोबाइल नेटवर्क को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए बीएसएनएल के अधिकारियों को डेढ़ माह का समय दिया गया है। यह जानकारी दिशा की बैठक के बाद सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि सभी अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है। मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में सांसद जोबा माझी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक निरल पूरती, सोनाराम सिंकु, जगत माझी, चाईबासा जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सु...