विकासनगर, अप्रैल 9 -- नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बाबूगढ़ की शिवलोक कॉलोनी में एक माह से पेयजल संकट गहराया हुआ है। पीने के पानी के लिए हर दिन लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इससे गुस्साए लोगों ने बुधवार को जल संस्थान कार्यालय में एसडीओ का घेराव कर जल्द पर्याप्त पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। स्थानीय बाशिंदों के साथ जल संस्थान कार्यालय पहुंचे सभासद अंकित जोशी ने बताया कि शिवलोक कॉलोनी में एक माह से पेयजल संकट गहराया हुआ है। हर दिन सुबह आधा घंटे तक ही पीने का पानी आ रहा है। लो प्रेशर के कारण कॉलोनी की आधी से अधिक आबादी को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पूरे क्षेत्र में नई पेयजल लाइनें बिछाई गई, बावजूद इसके गर्मी की शुरुआत में ही पेयजल किल्लत शुरू हो गई है। दूसरी मंजिल पर रहने वालों के नल एक माह से...