पौड़ी, अप्रैल 8 -- गर्मियों के दस्तक देते ही पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए जिले में रोड मैप तैयार हो गया है। गर्मियों में पेयजल की समस्या वाले इलाकों में प्रभारी डीएम एवं सीडीओ गिरीश गुणवंत ने पेयजल महकमे के अफसरों को तैयारी पूरी करने को कहा है। मंगलवार को जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने पेयजल महकमे के अफसरों से कहा कि जिन इलाकों में पेयजल की समस्या अधिक है वहां टैंकरों से आपूर्ति की जाए। जल संस्थान और जल निगम के अफसरों को पिछले साल हुई बैठक की अनुपालन आख्या दो दिन के भीतर देने के लिए भी कहा गया। संभावित पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों के चिन्हित 289 गांवों में अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी उन्होंने तलब की। बैठक में जल संस्थान और पेयजल विभाग के अफसरों ने बताया कि 289 गांवों में से 264 गांव में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल व्यवस्थ...