गुड़गांव, मई 13 -- गुरुग्राम। निर्माण कार्यों में पेयजल के इस्तेमाल पर जुर्माना लगेगा। इस सिलसिले में सोमवार को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपी और डीटीपीई के अलावा नगर निगम के कार्यकारी अभियंताओं को पत्र लिखा है। गर्मी बढ़ने पर जीएमडीए कार्यालय में पानी की कमी की शिकायत पहुंच रही हैं। ये शिकायत कुछ रिहायशी सोसाइटियों की आरडब्ल्यूए की तरफ से भी की गई है। इन शिकायतों को लेकर जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता अभिनव वर्मा ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपी व डीटीपीई के अलावा नगर निगम के नौ कार्यकारी अभियंताओं को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि जीएमडीए की तरफ से पर्याप्त पेयजल की सप्लाई की जा रही है। जांच के दौरान उन्हें पता चला है कि निर्माण कार्यों में पेयजल का इस्तेमाल किया जा रहा है, जोकि गल...