कोडरमा, जनवरी 2 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि वार्ड की सबसे गंभीर समस्या पेयजल आपूर्ति की है। अधिकांश घरों तक पानी नहीं पहुंचता और जहां पानी पहुंचता भी है, वहां महज कुछ मिनटों के लिए। सरकारी चापाकलों का घोर अभाव है। वार्ड में केवल एक चापाकल बाइपास रेलवे ब्रिज के पास है, जो गर्मी के दिनों में लोगों की प्यास बुझाने में नाकाफी साबित होता है। मजबूरी में लोगों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है। नाली व्यवस्था की स्थिति भी बेहद खराब है। कई स्थानों पर वर्षों पूर्व बनी नालियां जर्जर हो चुकी हैं। अधिकांश नालियां खुली हैं, जिनमें कूड़ा-करकट भर जाने से जाम की स्थिति बनी रहती है। नियमित सफाई नहीं होने से गंदगी फैल रही है। वहीं, डस्टबीन की कमी के कारण गलियों और सड़कों पर ही कचरे का ढेर लगा रहता है। कई आंतरिक सड़कें भी जर्जर हो चुकी हैं, जिससे आवागमन म...