फरीदाबाद, अगस्त 9 -- फरीदाबाद। पेयजल कनेक्शन काटने का नोटिस भेजकर एक व्यक्ति से 3.49 लाख रुपये की ठगी हुई। साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने झारखंड निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ठगी के पैसों का लेखा-जोखा रखता था। सेक्टर-17 निवासी पीड़ित को एक मैसेज मिला जिसमें छह महीने से पेयजल का बिल न भरने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी थी। साथ में दिए गए नंबर पर कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिला, लेकिन थोड़ी देर बाद व्हाट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने लिंक भेजकर बिल अपडेट करने के नाम पर पीड़ित से क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरवाई। कुछ समय बाद पीड़ित के कार्ड से 3,49,878 रुपये कट गए। साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देवघर, झारखंड निवासी 25 वर्षीय लालू कुमार को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि आरोपी ठगों के खातों का संचालन और पैसों का हिसाब रख...