हल्द्वानी, अप्रैल 15 -- हल्द्वानी, संवाददाता। पेयजल संकट के समाधान के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम के नंबर ने मंगलवार को काम करना बंद कर दिया। सुबह से शाम चार बजे तक नंबर के काम नहीं करने से लोग शिकायतें दर्ज नहीं करा सके। पानी संकट से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए जल संस्थान कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। लोगों की शिकायत दर्ज करने के लिए विभाग ने 05964-220776 नंबर जारी किया है। सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लोग इस पर शिकायत दर्ज कराते हैं। मंगलवार सुबह कंट्रोल रूम के नंबर ने काम करना बंद कर दिया। शाम चार बजे नंबर ने काम करना शुरू किया। जल संस्थान के ईई रविशंकर लोशाली ने बताया कि तकनीकी कारणों से नंबर ने काम नहीं किया। संबंधित विभाग को इसकी सूचना देकर नंबर ठीक कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...