लखनऊ, जून 12 -- जलकल विभाग ने पानी और सीवर से संबंधित शिकायतें दर्ज कराने के लिए जोनवार अधिकारियों की सूची और उनके नंबर जारी किए हैं। जलकल जीएम कुलदीप सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की जल या सीवर समस्या की स्थिति में संबंधित नंबरों पर संपर्क करें। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल या सीवर समस्या संबंधी शिकायतें आम नागरिक अब आसानी से दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए जलकल विभाग ने कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 8177054100, 8177054003 और 8177054010 जारी किए हैं। इसके अलावा 8177054003 व 8177054010 पर व्हाट्सऐप चैट सेवा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे लोग संदेश के जरिए से भी अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं। साथ ही सीवर से जुड़ी शिकायतों के लिए सुएज के संचालित टोल फ्री नंबर 18003130522 भी जारी किया गया है, जहां नागरिक बिना किसी शुल्क क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.