जौनपुर, मई 11 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। कृषि उत्पादन मंडी समिति जौनपुर के बैनर तले मंडी के आढ़तियों और कारोबारियों ने शनिवार को सभापति से मिलकर ज्ञापन दिया। एक दर्जन की संख्या में पहुंचे आढ़तियों ने कहा कि मंडी से इतना राजस्व जाता है, लेकिन वहां सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। न तो पेयजल का इंतजाम है और न ही शौचालय ही है। यहां आने वालों को परेशान होना पड़ता है। आढ़तियों ने कहा कि सी श्रेणी की दुकानों की संख्या 65 और बी श्रेणी की दुकानों की संख्या मात्र 10 है। जबकि लाइसेंसधारी आढ़तियों की संख्या 500 से अधिक है। ऐसे में कम से कम 100 दुकानों का निर्माण शीघ्र कराया जाना चाहिए। पीने के लिए पानी का इंतजाम नहीं है। खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत करायी जानी चाहिए। 10 नए हैंडपंप लगें तो यहां की स्थिति में कुछ सुधार होगा। जल संचयन के लिए भी ठोस प...