देवघर, अप्रैल 23 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में बढ़ती गर्मी के कारण विगत दिनों से विद्युत आपूर्ति और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ व दुरुस्त करने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान डीसी ने विद्युत आपूर्ति का सुचारू संचालन और अनावश्यक बिजली की कटौती को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। डीसी ने आमजनों को बिजली कटने (पॉवर कट) के बाद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (एसी, फ्रिज, मोटर, कम्प्यूटर आदि) को ऑफ करने की सलाह दी है। ताकि बिजली आपूर्ति दुबारा सुचारू होने के बाद अधिक लोड से उपकरणों को नुकसान हो सकता है। ऐसे नुकसान से बचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करना एक सरल और प्रभावी उपाय है। ताकि उपकरण सुर...