बगहा, अप्रैल 22 -- बेतिया नगर निगम में नव अधिग्रहित क्षेत्रों में शुमार वार्ड 44 के लोगों को कई सुविधाओं की दरकार है। यहां के लोगों को 3 वर्षों में कोई भी सुविधा नहीं मिली है। टैक्स देने के बाद भी सुविधा के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र से भी खराब स्थिति है। हर घर नल जैसी सुविधा नगर निगम में अधिग्रहित होने के बाद से नहीं मिली है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए लगभग 500 परिवार लाइन में हैं। कागजी प्रक्रिया इतनी जटिल है कि इन्हें प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए वर्षों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। अधिकांश परिवारों को सरकार से पर्चा की जमीन मिली हुई है। इसका रेंट फिक्सेशन नहीं है। रेंट फिक्सेशन नहीं होने से रसीद नहीं कट रहा है। इसके कारण भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र इन्हें नहीं मिलता है। भूमि स्वामित्व ...