गढ़वा, अगस्त 21 -- गढ़वा। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव मस्तराम मीणा क्षेत्र भ्रमण के तहत शुक्रवार को गढ़वा आएंगे। प्रधान सचिव जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-2 अंतर्गत संचालित की जा रही गतिविधियों पर जलसहिया, मुखियागणों, पंचायत सचिव व प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ संवाद करेंगे। साथ ही पेयजलापूर्ति योजनाओं व ओडीएफ प्लस की प्रगति की पंचायतवार व प्रखंडवार समीक्षा करेंगे। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड के प्रधान सचिव के आगमन को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं व गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा के लिए आवश्यक तैयारी करते हुए बैठक में उपस्थित होने व सभी संबंधित प्रतिभागियों को संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निर्देशित किया है। गढ़वा जिला में पेयजल एवं स्वच्छत...