जमशेदपुर, अगस्त 21 -- झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद शुल्क विभाग के मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने घोड़ाबांधा स्थित पूर्व मंत्री स्व. रामदास सोरेन के आवास पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। यहां उन्होंने कहा कि रामदास दा का असमय जाना पूरे राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। जनसेवा के प्रति उनका समर्पण हमेशा हमें प्रेरित करता रहेगा। मंत्री ने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं एवं उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने काफ़ी देर तक रामदास सोरेन की पत्नी सूरजमनी सोरेन और बड़े बेटे सोमेश सोरेन से बातचीत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...