टिहरी, अप्रैल 3 -- जल क्रांति संगठन ने डीएम टिहरी से न्याय पंचायत भटकोट, डोबरी, दोगी प‌ट्टी व समस्त नरेंद्र नगर विधानसभा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर संगठन ने क्षेत्रीय जनता से साथ आगामी 5 अप्रैल से धरना, प्रदर्शन व भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है। संगठन ने तहसीलदार देवप्रयाग तहसीलदार एसपीएस रावत के माध्यम से डीएम टिहरी मयूर दीक्षित को ज्ञापन भी भेजा गया। ज्ञापन के अनुसार क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल संस्थान व जल निगम देवप्रयाग ‌द्वारा जलापूर्ति सुनिश्चित नहीं की जा रही है। वहीं कार्यों की गुणवत्ता को लेकर संबंधित विभागों को पूर्व में अवगत कराया गया था। बीती 22 दिसम्बर को समस्त न्याय पंचायत भटकोट, डोबरी व दोगी प‌ट्टी के जनप्रतिनिधियों ‌द्वारा एक विशाल जनसभा व आक्रोश ...