फतेहपुर, जनवरी 21 -- फतेहपुर। जलनिगम नगरीय कार्यालय परिसर में जिले सहित कौशाम्बी की नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में पेयजल आपूर्ति गुणवत्ता सुधार के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा इसकी बारीकियां बताते हुए प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में एक्सईएन (विद्युत/यांत्रिक) सुबोध कुमार ने पानी की जांच करने की बारीकियों के साथ ही नलकूपों की नियमित मानीटरिंग किए जाने के साथ ही अन्य बिंदुओं की जानकारी दी। जबकि एई शुभम मिश्रा माइनर इंजीनियिरिंग द्वारा भूगर्भ जल के सदुपयोग पर जोर देते हुए इसे संरक्षित किए जाने का आह्वान किया। वहीं एक्सईएन जलनिगम नगरीय महेश कुमार ने जलापूर्ति से पूर्व अनिवार्य जल गुणवत्ता परीक्षण के महत्व के साथ ही पेयजल के परीक्षण, मानक एवं पैरामीटर आदि की जानकारी दी गई। इसके अलावा जल परी...