मऊ, मई 16 -- मऊ। नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल की अध्यक्षता में जलकल विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक हुई। पालिकाध्यक्ष ने जेई जलकल को वाटर सप्लाई को सुचारू एवं बेहतर बनाने के के निर्देश दिए, ताकि बरसात से पूर्व नगरवासियों को जलापूर्ति एवं जलजमाव जैसी दोनों ही समस्याओं का सामना न करना पड़े। कहा कि नगर भर में लगभग 75 नए नलकूपों का अधिष्ठापन किया जाना था। जिनमें में लगभग 20 नलकूपों का कार्य पूर्ण हो चुका है। पूर्ण रूप से तैयार नलकूपों का उद्घाटन अगले सप्ताह से आरम्भ हो जायेगा। बताया कि गर्मी को देखते हुए वाटर कूलर भी लगाए जा रहे हैं ताकि घोर गर्मी में आम लोगों को ठण्डा पेय जल मिलता रहे। बताया कि ग्लोबल वार्मिंग एवं कच्चे रास्तों नालियों, नोलों, तालाबों की अपेक्षकृत कमी के चलते मऊ नगर में पानी की सतह नी...