नोएडा, अप्रैल 27 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट स्थित सुपरटेक इको विलेज-1 और इको विलेज- 2 सोसाइटी में करीब दस हजार परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। प्राधिकरण के पंप हाउस पर मोटर खराब होने से पेयजल आपूर्ति करीब 24 घंटे से अधिक समय से बाधित है, इससे लोगों को न सिर्फ पीने के पानी बल्कि अन्य कार्यों के लिए भी किल्लत का सामना करना पड़ा रहा है। जानकारी के मुताबिक सुपरटेक इको विलेज 2 सोसाइटी में करीब 38 टॉवर है, इनमें तीन हजार से अधिक परिवार रहते हैं, जबकि इको विलेज-1 में 52 टॉवर है, जिनमें करीब सात हजार परिवार रहते हैं। निवासियों ने बताया कि सोसाइटी के पास पंप हाउस की मोटर शनिवार की रात रात हो गई थी। मोटर का संचालन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण करता है। निवासियों ने मामले की जानकारी शनिवार की रात में ही प्राधिकरण अधिकारियों को दी, लेकिन रवि...