देहरादून, अक्टूबर 12 -- पुरोला। विकासखंड पुरोला के अंतर्गत पुरोला-ढकाड़ा -कुफारा मोटर मार्ग के विस्तारीकरण व सुधार कार्य के के कारण आये दिन पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो जाने से नगर के वार्ड 1,2,3 व 4 के निवासी खास परेशान हैं। आये दिन बाधित हो रही जलापूर्ति के चलते लोग सड़क से टैंकर व हैंडपंप से घर तक पानी ढोने को मजबूर हैं। जलसंस्थान के सहायक अभियंता हरदेव आर्य ने जानकारी देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य से बार बार क्षतिग्रस्त हो रही पेयजल लाइन को दूरूस्त रखने के संबंध में विभाग की ओर से अधिशासी अभियंता (पीएमजीएसवाई) को पत्र भेजकर पाइपलाइनों की मरम्मत हेतु 211.56 लाख की धनराशि प्रतिपूर्ति स्वीकृति मांगी गई है। प्रतिपूर्ति स्वीकृति मिलने पर पाइपलाइन मरम्मत कार्य आरंभ किया जाएगा, ताकि क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था सुचारु की जा सके।

हिंदी हिन्दु...