नोएडा, नवम्बर 2 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-56 में पेयजल संकट का समाधान न होने पर रविवार को लोगों ने योग पार्क में विरोध प्रर्दशन किया। साथ ही प्राधिकरण के जल विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि प्राधिकरण से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। आरडब्ल्यूए ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पेयजल और सीवर की समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सेक्टर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजय मावी ने बताया कि सेक्टर-56 साल 1980 के आसपास बसासाय गया। तब के समय डाली गई पानी और सीवर की लाइन अब की जनसंख्या के हिसाब से उपयुक्त नहीं है। सेक्टर में सात ब्लॉकों में करीब एक हजार घर और 2000 फ्लैट हैं। दीवाली के पहले से सेक्टर में बूंद बूंद पानी की समस्या बनी हुई है। सेक्टर में रोजाना पानी के टैंकर से काम चलान...