फरीदाबाद, जून 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पेयजल समस्या से जूझ रहे एनआईटी वासियों के लिए राहत की खबर है। नगर निगम की ओर से एनआईटी के अलग-अलग इलाकों में छह ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। इसे लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगले माह से काम शुरू कर दिया जाएगा। इस योजना पर ढाई करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।दो माह में ट्यूबवेलों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे करीब दो हजार लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। गर्मी बढ़ने के साथ ही एनआईटी के कई इलाकों में पेयजल किल्लत काफी बढ़ गई है। एनआईटी एक, दो और तीन के ब्लॉक में दो-दो दिन पानी नहीं आता है।लोगों को प्राइवेट टैंकरों से पानी खरीद कर काम चलाना पड़ता है। हालत यह है कि पेयजल समस्या को देखते हुए टैंकर चालकों ने दाम भी दिए है। तीन माह पहले तब जो टैंकर लोगों का एक हजार रुपये में मिलता है अब करीब...