रामगढ़, फरवरी 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए में जलापूर्ति के मेन पाइप फटने से रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। गिद्दी एक नंबर पोखरिया खदान से दुर्गा मंडप स्थित जलमीनार और ऑफिसर कॉलोनी स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी आपूर्ति के लिए बीएलजी ऑफिस मोड़ से लेकर रेल पुल तक बिछाई गई मुख्य पाइप कई माह से फटी हुई है। यह पाइप एक नहीं, तीन-चार स्थान पर फटी हुई है। जिससे हजारों लीटर पानी पूरे दिन भर बह कर बड़े गढ्ढे में भरा हुआ है। इस गढ्ढा में इतना पानी जमा है कि कोई फंस जाए तो निकलना मुश्किल हो जाएगा। ऐसा नहीं कि इस फटे पाइप से बह रहे पानी के बारे में कोई नहीं जानता है। इसी रास्ते से सिवित विभाग के कर्मियों के अलावे परियोजना के अधिकारी भी आते जाते हैं जो आते जाते इसे देखते हैं इसके बावजूद इसके यह ठीक नहीं किया जा रहा है। जिससे कॉल...