गाज़ियाबाद, मई 22 -- मोदीनगर, संवाददाता। आंधी तूफान से बिजली आपूर्ति ठप होने से मोदीनगर व मुरादनगर में पेयजल आपूर्ति भी बाधित रही, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण मोदीनगर में लोगो को पानी के लिए भी तरसना पड़ा। सुबह के समय पेयजल आपूर्ति न होने से ड्यूटी जाने वाले लोगों व छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ा। मोदीनगर में पानी के लिए लोगों को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ा। पीने के पानी की भी दिक्कत हुई। हालांकि, गुरुवार दोपहर बारह बजे के बाद पेयजल आपूर्ति सुचारु होने से लोगों ने राहत की सास ली। अधिशासी अधिकारी नरेन्द्र मोहन मिश्र ने बताया कि बिजली नहीं होने की वजह से जनरेटर लगाकर पेयजल आपूर्ति की गई। वहीं, मुरादनगर में भी बिजली ना आने से नगर पालिका द्वारा पेयजल आपूर्ति दोपहर बारह बजे के बाद की गई। अधिशासी अध...