बोकारो, नवम्बर 20 -- बोकारो, प्रतिनिधि। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को सुचारू और सुरक्षित बनाएं रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि ग्रामीण जल आपूर्ति से जुड़े किसी भी स्रोत, संरचना, पाइपलाइन या अन्य घटक को क्षति पहुंचाना अब गंभीर अपराध की श्रेणी में आएगा। इसी संबंध में वीडियो संवाद के माध्यम से आहूत बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया हैं कि जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जलापूर्ति पाइप के तोड़फोड़ या अवैध दखल को बर्दाश्त नहीं करेगा। ऐसे मामलों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त ने चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा और बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ को निर्देशित किया है कि यदि उनके संज्ञान में कहीं भी जलापूर्ति योजना को नुकसान पहुंचाने की घटना आती है, ...