मधुबनी, सितम्बर 8 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बीरित गांव स्थित वार्ड नंबर 14 में पेयजल आपूर्ति बाधित होने के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को नल-जल टावर के पास लोगों का ग़ुस्सा उस वक्त सातवें आसमान पर चढ़ गया, जब नल-जल सिस्टम का संचालन कर रहे व्यक्ति ने ग्रामीणों से विवाद कर लिया। विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि पिछले ढाई तीन महीनों से वार्ड नं 14 में पानी की आपूर्ति ठप्प है। सभी लोगों के घर में नल का कनेक्शन भी नहीं है। जहां तहां सिस्टम क्षतिग्रस्त है। दो वर्षों से सिस्टम ऑपरेटर विदेश है। उसके बदले उसकी पत्नी अपने तरीके से कार्य करती है। हालांकि, आरोपित पक्ष ने आरोप को निराधार बताया है। इस मामले में पूछे जाने पर पीएचईडी के जेई प्रभाकर कुमार ने बताया कि स्विच की गड़बड़ी थी, जिसे ठीक करा दिया गया है। वंचित लोगों के ल...