सोनभद्र, मार्च 2 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में शुद्ध पेयजल के नाम पर अब तक करोड़ों रुपये खर्च कर दिया गया, लेकिन आज भी गर्मी आते ही टैंकर का सहारा लेना पड़ता है। इससे सरकार की शुद्ध पेयजल आपूर्ति की मंशा पर भी पानी फिर रहा है। सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल योजना से भी ज्यादातर लोगों के घरों तक अभी पानी नहीं पहुंच सका है। इससे गर्मी शुरु होने से पहले ही टैंकर संचालन को लेकर कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया गया है। गर्मी में लगभग एक हजार टैंकरों से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने सोनभद्र में पेयजल संकट को देखते हुए महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन की हर घर नल योजना से पाइप लाइन के जरिए लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने योजना पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिया। विभागीय आकड़ों की माने तो करोड़ों रुपये की इस परियोजना से जिले के तीन लाख से...