पलामू, मई 7 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पेयजलापूर्ति के संसाधन को दुरुस्त करने का निर्देश मंगलवार को सतबरवा प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष के बैठक में बीडीओ सह सीओ ने तेजल एवं स्वच्छता विभाग के बैठक में विभाग के कर्मी तथा मुखिया और पंचायत सचिवों को दी। उन्होंने निर्देश दिया कि 19 मई तक खराब चापाकल और जलमीनार का प्रतिवेदन जिला को भेजना सुनिश्चित करेंगे ताकि पेयजल संकट का समाधान का स्थायी निदान निकाला जा सके। बीडीओ ने कहा कि जहां पर भी पानी की किल्लत है, अगर उस पंचायत के लिए आप एक मरम्मत करने वाले प्लंबर अथवा मिस्त्री को रख सकते इधर है। उसका भुगतान किया जाएगा। पानी की कीमत को समझने, तथा पानी बर्बाद नहीं करने का निर्देश सभी लोगों को दिया। बीपीआरओ रमेश मेहता, मुखिया संघ अध्यक्ष गिरवर प्रसाद राम, कलावती देवी, शंभू उरांव, कल्याण पदाधिकारी सह पंचायत सचिव...