सिमडेगा, सितम्बर 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से बाधित पेयजलापूर्ति के खिलाफ गुरुवार की सुबह लोग सड़क पर उतरे। कांग्रेस नेता प्रदीप केसरी सहित कई महिलाएं डब्बा और बाल्टी लेकर सड़क पर उतर कर नगर परिषद से पीने के लिए पानी मांगा। लोगों के आंदोलन की जानकारी मिलते ही नप तुरंत हरकत में आया और प्रशासक अरविंद तिर्की ने टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति करने का आदेश दिया। प्रशासक के पहल के बाद आंदोलनरत लोग वापस घर लौटे। प्रशासक ने कहा कि पंप हाउस का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पिछले कुछ दिनों से पेयजलापूर्ति बाधित थी। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के द्वारा बुधवार की देर रात ही ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से पेयजलापूर्ति बहाल हो जाएगा। उन्होंने लोगों को होने वाली परेशानी के प्रति अफसोस...