फिरोजाबाद, अक्टूबर 25 -- फिरोजाबाद। जलकल विभाग द्वारा पेयजल के अलावा सीवर पंपिंग स्टेशनों के संचालन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कार्य पर लगभग सात करोड़ धनराशि का खर्च आएगा। इस संबंध में विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव को पिछले दिनों वोट बैठक में सदन की पटल पर रखा गया जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया। बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने कुशल संचालन के लिए अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। योजना पर राज्य वित्त आयोग/निगम निधि की माध्यम से धनराशि खर्च की जाएगी। पिछले दिनों इसको लेकर जलकल विभाग में विभागीय अधिकारियों द्वारा काफी देर तक विचार विमर्श किया। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही योजना के अनुसार श्रमिकों की भर्ती का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। योजना के क्रियान्वयन से पेयजलापूर्ति के अलावा सीवर संबंधी सभी समस्याओं...