वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने शुक्रवार को नारायणपुर और तरना वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान जलकल विभाग के अधिकारियों को पेयजल लीकेज, सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों को 24 घंटे में निस्तारित कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से प्रतिदिन सफाई की रिपोर्ट मांगी। उन्होंने डोर टु डोर कूड़ा उठान पर स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया। लोगों ने निश्चित समय पर कूड़ा गाड़ियों के न पहुंचने की बात कही। कचरा प्रबंधन, अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालय, नाला सफाई, पेयजल आपूर्ति, तालाबों एवं कुओं की स्थिति की जानकारी ली। नगर आयुक्त ने तालाबों, कुओं के संरक्षण, सफाई कार्य नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में निरीक्षण करने और शिकायतों का समाधान कराने को कहा। आमल...