देवरिया, जून 30 -- कुशीनगर। पेयजल, सिंचाई सहित विभिन्न प्रकार की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सीडीओ को निर्देशित किया है। इन समस्याओं के निस्तारण में यदि किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आए तो उस पर कार्रवाई का निर्देश दिए हैं। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि सिंचाई के लिए नहरों में पानी की समस्या, जलजीवन मिशन अन्तर्गत निर्मित पानी की टंकी से ग्रामों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति न होने, किसानों को खाद की किल्लत एवं जर्जर भवनों में शासकीय कार्यालय, चिकित्सालय एवं विद्यालय आदि का संचालन किए जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। यह अत्यन्त ही खेदजनक है। उन्होंने कहा है कि खरीफ के फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी की आपूर्ति हेड से टेल तक, जल जीवन मिशन अन्तर्गत ग्रामों में निर्मित पानी की टंकी से प्रत्येक घर में शुद्ध पेयज...