भागलपुर, दिसम्बर 6 -- भागलपुर। उप विकास आयुक्त ने जगदीशपुर के कार्यक्रम पदाधिकारी से प्रखंड अंतर्गत हबीबपुर ग्राम पंचायत में भतुआबाड़ी मजार के पास मिट्टी भराई एवं गार्डवॉल निर्माण कार्य का प्रतिवेदन मांगा है। डीडीसी ने जारी पत्र में कहा कि यह योजना मनरेगा से क्रियान्वित की गई है। लेकिन उपलब्ध कराए गए प्रतिवेदन में यह स्पष्ट नहीं हो रहा कि किस कारण से इस योजना में काम करने के बाद भी भुगतान लंबित रखा गया है। उन्होंने प्रश्नगत योजना का कार्य कराने के बाद भी पेमेंट लंबित रखने से संबंधित योजना अभिकर्ता सह पंचायत रोजगार सेवक से कारण पृच्छा करते हुए स्पष्ट प्रतिवेदन के साथ मंतव्य उपलब्ध कराने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...