नैनीताल, मई 30 -- नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र के एक होटल में शुक्रवार को भुगतान को लेकर पर्यटकों और होटल स्टाफ के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि महाराष्ट्र से आए एक परिवार ने चेक-आउट के समय तय किराए से कम राशि दी, जिसके चलते होटल कर्मियों से उनकी कहासुनी हो गई। मामला बढ़ता देख दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। बताया कि पर्यटकों को होटल में रुकने से पूर्व कमरे का किराया 3500 रुपया बताया गया था। चेक-आउट के समय पर्यटक परिवार 500 कम दे रहा था। इस पर होटल स्टाफ ने आपत्ति जताई, जिससे विवाद बढ़ गया। कोतवाली में एसएसआई दीपक बिष्ट ने दोनों पक्षों से बातचीत कर समझौता कराया। उन्होंने बताया कि समझाने के बाद पर्यटक परिवार ने पूरी राशि चुका दी, जिसके बाद मामला शांत हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...