नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- अब जल्द ही ChatGPT के जरिए भी पेमेंट करना संभव होगा। दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फिनटेक कंपनी रेजरपे और माइक्रोसॉफ्ट समर्थित ओपनएआई के साथ मिलकर ChatGPT पर एआई-संचालित पेमेंट सिस्टम शुरू करने की घोषणा की है। वर्तमान में पायलट प्रोग्राम के तहत यह पहल भारत के घरेलू यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) द्वारा संचालित ChatGPT के माध्यम से खरीदारी करने में सक्षम बनाएगी। फिलहाल इस ट्रायल में एक्सिस बैंक और एयरटेल पेमेंट्स बैंक को बैंकिंग पार्टनर के रूप में शामिल किया गया है, जबकि टाटा ग्रुप की ई-कॉमर्स कंपनी बिगबास्केट पहला ऐसा प्लेटफॉर्म होगा, जहां ग्राहक ChatGPT के माध्यम से सीधे खरीदारी कर पाएंगे।क्या कहा ओपनएआई अधिकारी ने? ओपनएआई के इंटरनेशनल स्ट्रैटेजी निदेशक ओलिवर जे ने कहा-हम NPCI के साथ मिलक...