धनबाद, मई 30 -- सिजुआ। पैमिया ऋषिकेश स्कूल बांस कपूरिया भेलाटांड़ में चल रहे तीन दिवसीय 25वां राज्य स्तरीय जूनियर व सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 27 से 29 मई तक चली थी। इसमें राज्य के 24 जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता के समापन पर संयुक्त रूप से धनबाद जिला को प्रथम, रांची को द्वितीय व हजारीबाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेता खिलाड़ियों को स्कूल के निदेशक दिनेश कुमार महतो ने पुरस्कृत किया। मौके पर पंकज कुमार रॉय, रूपेश कुमार, सुखेंदु माझी, ताइक्वांडो शिक्षक यमुना कुमार पासवान व राज्य स्तरीय ताइक्वांडो रेफरी व ऑफिसियल भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...