धनबाद, नवम्बर 24 -- तोपचांची , प्रतिनिधि। ऋषिकेश महतो मेमोरियल पब्लिक एजुकेशनल ट्रस्ट के सौजन्य से पेमिया ऋषिकेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो तथा धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि ऋषिकेश महतो मेमोरियल पब्लिक एजुकेशनल ट्रस्ट शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार सराहनीय पहल कर रहा है। रक्तदान जैसे मानवीय कार्य से अनेक ज़िंदगियाँ सुरक्षित होती हैं और समाज में जागरूकता फैलती है। उन्होंने कहा कि संस्थान बेहतर शिक्षा के साथ सामाजिक दायित्वों को भी निभा रहा है, जो प्रेरणादायक है। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि ट्रस्ट लोगों के सुख-दुख में साथ खड़ा है और आगे भी ऐसे आयोजनों से...