औरंगाबाद, जनवरी 9 -- गोह थाना क्षेत्र के पेमा गांव स्थित सूर्य मंदिर से चोरों ने भगवान सूर्य का चांदी का मुकुट और छतरी चोरी कर ली। चोरी की सूचना मिलते ही गोह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बताया गया कि चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया। कड़ाके की ठंड का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में मंदिर के व्यवस्थापक सुनील शर्मा ने गोह थाने में आवेदन दिया है, जिसमें चांदी के मुकुट और छतरी की चोरी का उल्लेख किया गया है। चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई गई है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि घटना में संलिप्त चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। गांव के मंदिर में पहली बार चोरी की घटना से ग्रामीण स्तब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...