मुरादाबाद, जुलाई 12 -- मैनाठेर। थाना क्षेत्र के मसेबी ओर ललबारा के अड्डे पर देर रात चोरों ने पेप्सी के गोदाम का शटर तोड़कर गोदाम रखे 95 हजार रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए। चोरी की घटना गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के डींगर पुर निवासी मोहम्मद ओवैस का मसेबी और लालवारा के अड्डे पर पेप्सी का गोदाम है। शुक्रवार रात चोरों ने गोदाम का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। गोदाम स्वामी मोहम्मद ओवैस ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह रोजाना की तरह देर शाम को गोदाम बंद कर अपने घर चला जाता है। शनिवार की सुबह जब वह अपने गोदाम पर पहुंचा तब देखा कि गोदाम के शटर का लॉक टूटा हुआ है। काउंटर में रखे पेप्सी के बिक्री के 95 हजार रुपए चोर ले गए। घटना का वीडियो गोदाम में लगे सीसीटीवी कै...