बुलंदशहर, मई 11 -- बाजार से पेप्सी की बोतल खरीकर ला रहे युवक से गांव के दबंगों ने बोतल छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर दी। डायल 112 के पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल की मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली देहात के गांव आलमगीरपुर धनौरा निवासी महिला किरन देवी पत्नी महेश गिरी ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 6 मई 2025 को उसका लड़का गांव में दुकान से पेप्सी की बोतल खरीकर ले जा रहा था। तभी रास्ते में गांव के सौरभ, भूरा व अभिषेक उर्फ बॉबी पुत्रगण दिनेश गुर्जर तथा लालू पुत्र वीरेन्द्र मिले और उसके लड़के से पेप्सी की बोतल लेने लगे। उसके लड़के ने बोतल देने से मना कर दिया। इस पर आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की शिकायत उसके लड़के न...