मेरठ, जुलाई 12 -- चौधरी चरण सिंह विवि में एमए भूगोल प्रथम सेमेस्टर के भूगोल में सांख्यिकीय विधियां के पेपर के मूल्यांकन में गड़बड़ी सामने आई है। 70 नंबर के इस पेपर को परीक्षा ने पूर्णांक 50 मानते हुए चेक कर छात्रों को अंक दे दिए। परीक्षक की इस गलती से छात्रों के उक्त पेपर कोड में कम नंबर हो गए। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना ने उक्त पेपर की सभी कॉपियों की दोबारा जांच करते हुए दोषी परीक्षक का डिबार करने की मांग की है। छात्रों ने मामले को परीक्षा नियंत्रक को भी भेज है। छात्रों के अनुसार यह गलती विवि के मूल्यांकन प्रक्रिया पर सवाल खड़े करती है। हॉस्टल के लिए चीफ वार्डन से मिले छात्र सीसीएसयू कैंपस में दूरदराज से पहुंचे छात्रों को हॉस्टल नहीं मिलने पर विनीत चपराना के नेतृत्व में छात्र चीफ वार्डन प्रो.दिनेश कुमार से मिले। छात्रों ने कहा कि उन्हें...