काशीपुर, फरवरी 17 -- बाजपुर, संवाददाता। यूसीसी के तहत पेपर लैस रजिस्ट्री, मैरिज रजिस्ट्रेशन पर लगाई गई रोक के विरोध में सोमवार को बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सरकार से इस संबंध में बनाए जा रहे नए कानूनों को वापस लेने की मांग की। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर जिले के साथ प्रदेशभर में आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं एसडीएम को एक मांग पत्र भी दिया। सोमवार को बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता एसडीएम कोर्ट परिसर में एकत्रित हुए। जहां से अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार के यूसीसी के तहत पेपर लैस रजिस्ट्री को लागू करने, मैरिज रजिस्ट्रेशन और रजिस्टर्ड वसीयत पर लगाई गई रोक पर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्रार कार्यालय में ताला लगान...