नई दिल्ली, जून 14 -- NEET UG 2025 AIR 3 Krishang Joshi Success story: महाराष्ट्र के कृषांग जोशी ने NEET UG 2025 में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल किया है। 17 साल के कृषांग को पूरा भरोसा था कि वह पहली कोशिश में मेडिकल की परीक्षा निकाल लेगें, लेकिन टॉप 3 में आना उनकी उम्मीद से बाहर था। खासकर पिछले साल हुए NEET पेपर लीक विवाद के बाद तो उसका आत्मविश्वास भी डगमगाया हुआ था।टॉप 10 की भी उम्मीद नहीं थी टाइम्स ग्रुम को दिए इंटरव्यू में कृषांग बताते हैं कि पेपर लीक की वजह से वह इस बार की परीक्षा को लेकर अनिश्चित थे। उन्होंने कहा, "पिछली बार पेपर इतना आसान था कि किस्मत ज्यादा चलती थी। इस बार पेपर अलग था तो लगा टॉप 50 में आ सकता हूं, लेकिन टॉप 5 आऊंगा ये सोचा भी नहीं था।"नामी कॉलेज नहीं डॉक्टर बनना है मकसद जब कृषांग से पूछा गया कि क्या वो एम्स दिल्ली को लेक...