देहरादून, सितम्बर 25 -- बड़कोट। पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग तथा हाल ही हुए स्नातक स्तरीय परीक्षा वाले इस पेपर को दोबारा करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को बेरोजगार संघ के बैनर तले बड़कोट में क्षेत्र के युवाओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवाओं ने प्रदेश में हो रहे पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की ताकि पेपर लीक में शामिल बड़े मगरमच्छों को सजा मिल सके। उत्तराखंड में पेपर लीक मामले में युवाओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर देहरादून में आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं के समर्थन में गुरुवार को बड़कोट क्षेत्र के बेरोजगार युवा बड़कोट रामलीला मैदान में एकत्रित हुए तथा बड़कोट नगर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। जुलूस नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गो से...