कोडरमा, मार्च 6 -- कोडरमा, संवाददाता । जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक को लेकर कोडरमा एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह टीम के साथ बुधवार को गिरिडीह पहुंचे। यहां टीम ने गिरिडीह एसआईटी के साथ बैठक की। बताया जाता है कि बैठक में प्रश्न पत्र को स्ट्रांग रूम में रखने के दौरेन हुई चूक पर चर्चा की गयी। बैठक के दौरान इस बात की जानकारी ली गई कि किस पदाधिकारी के जिम्मे पूरी व्यवस्था थी और किस पुलिस अधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था देखने का जिम्मा था। ऐसी क्या परिस्थिति बनी कि ई रिक्शा मंगानी पड़ी। बिजली कब गुल हुई थी। प्रश्न पत्र को सीरियल नंबर से रखने के दौरान शिक्षकों को जानकारी कैसे नहीं मिली। इसके बाद जब प्रश्न पत्र के बंडल को बीडीओ द्वारा लिया गया, तो उन्हें कैसे पता नहीं चला। जिस अग्रवाल प्लस टू हाई स्कूल में प्रश्न पत्र का बंडल गया था, वहां क्यों प...